राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस के 2 इनामी बदमाश धौलपुर से गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की लगा रहे थे घात

धौलपुर में सैपऊ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 2, 2019, 6:58 AM IST

धौलपुर. सैपऊ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 अवैध 315 बोर के कट्टों के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि ये बदमाश डकैती, चोरी और लूट के दर्जनों मामलों में पिछले लंबे समय से वांछित चल रहे थे. हाल ही में जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में किराना व्यापारी की दुकान पर हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. जयपुर पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान साइबर सेल प्रभारी विजय सिंह को गुप्त सूचना मिली कि थाना इलाके के गांव पुरैनी मोड़ एवं पथैना सड़क मार्ग पर दो बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इलाके की सैपऊ पुलिस ने टीम गठित कर बदमाश कला और कलुआ उर्फ लक्ष्मण पुत्र सुरेश (25) जाति जाटव निवासी बिलोनी थाना कंचनपुर को पुरैनी मोड़ से दबोच लिया.

वहीं बदमाश सोनू उर्फ बड़ा लल्लू पुत्र सोने राम (19) जाति जाटव निवासी महरौली थाना कंचनपुर को पथैना रोड से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अवैध 315 बोर के देसी कट्टों के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया बदमाश पिछले लंबे समय से डकैती, चोरी और लूट के मामले में फरार चल रहे थे. शातिर बदमाशों ने 2 फरवरी को जयपुर में परचून विक्रेता की दुकान पर दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जिनकी सांगानेर थाना पुलिस को तलाश थी.

शातिर बदमाश भरतपुर जिले के रूपवास और रुदावल कस्बे में बाइक और कार लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. दोनों बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो पिछले लंबे समय से बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है. ऐसे में पुलिस ने संभावना व्यक्त किया की पूछताछ के दौरान दोनों शातिर बदमाशों से कई बड़ी वारदातों के राज खुल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details