धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुस्तफाबाद गांव के पास मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में दो घायलों की उपचार के दौरान ग्वालियर के निजी अस्पताल में मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है. तेज रफ्तार ट्रक ने शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी थी. पुलिस ने दोनों मृतक के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना क्षेत्र के गांव ढोड़ी का पुरा निवासी करीब 20-25 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव तसीमों में शादी समारोह में भात देने जा रहे थे. लेकिन आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुस्तफाबाद गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों पलट गए. ट्रॉली के नीचे लोगों के दबने से मौके पर चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सूचित कर सभी को बाहर निकाला.