राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Accident Update: दो घायलों की उपचार के दौरान मौत, अन्य का इलाज जारी - Rajasthan News

धौलपुर से गुजरने वाले आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुस्तफाबाद गांव के पास मंगलवार रात हुए हादसे में 2 घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. ट्रक ने यात्रियों से भरी एक टैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी थी.

Dholpur accident update, Dholpur news, धौलपुर एक्सीडेंट अपडेट, accident update
घायलों की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Nov 25, 2020, 12:23 PM IST

धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुस्तफाबाद गांव के पास मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में दो घायलों की उपचार के दौरान ग्वालियर के निजी अस्पताल में मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है. तेज रफ्तार ट्रक ने शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी थी. पुलिस ने दोनों मृतक के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं.

घायलों की इलाज के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना क्षेत्र के गांव ढोड़ी का पुरा निवासी करीब 20-25 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव तसीमों में शादी समारोह में भात देने जा रहे थे. लेकिन आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुस्तफाबाद गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों पलट गए. ट्रॉली के नीचे लोगों के दबने से मौके पर चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सूचित कर सभी को बाहर निकाला.

पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. घायलों में 45 वर्षीय कुमरसेन और 24 वर्षीय राजकुमार की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हर सेंटर रेफर किया था. लेकिन दोनों घायलों को परिजन नजदीकी ग्वालियर ले गए. जहां उपचार के दौरान दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया.

ये पढ़ें:धौलपुर: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, 10 से अधिक लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

परिजन दोनों मृतक के शव लेकर धौलपुर पहुंच गए. मामले से स्थानीय सदर थाना पुलिस को अवगत कराया गया. पुलिस ने दोनों मृतक के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. जिनके पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किए हैं. वहीं अन्य घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details