धौलपुर. धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय में तैनात दो वनकर्मियों को निलंबित (Forest workers suspended in Dholpur) कर दिया गया है. मुख्य वन संरक्षक भरतपुर आरसी मीणा ने आदेश जारी कर सहायक वनपाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सरमथुरा अमर लाल मीणा और सरमथुरा वन विभाग कार्यालय में तैनात वन संरक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर उसका मुख्यालय भरतपुर किया है.
मुख्य वन संरक्षक की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि सरमथुरा वन विभाग कार्यालय में तैनात सहायक वनपाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी अमर लाल मीणा को स्टेट प्लान आरडीएफ 50 हेक्टेयर नाहरपुरा, अहिर पुरा, झिरी और बल्लापूरा में वृक्षारोपण के दौरान लापरवाही बरतने एवं वन संपदा को नष्ट करने के साथ अवैध खनन (illegal mining in dholpur) के मामले में प्राथमिक जांच में मिली भगत पाए जाने पर निलंबित किया गया है.