धौलपुर. जिले में दो युवकों के कोविड-19 पॉजिटिव आने से जिलेभर में हड़कंप मचा गया.साथ गी शहर के कई जगहों पर जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है.वहीं कोविड-19 पॉजिटिव आए युवकों के परिजनों को जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया. इसके अलावा एंबुलेंस की मदद से दोनों पॉजिटिव के परिजनों को लोगों को क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती कराया है. जिनके नमूने लेकर जयपुर भेजे जाएंगे.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आए युवकों में से एक मुंबई और दूसरा दिल्ली से आया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने दोनों संक्रमित युवकों की हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दी है. मुंबई और दिल्ली से घर तक पहुंचने में दोनों संक्रमित युवकों ने 100 से अधिक लोगों की चैन बनाई है, जो चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय बता रहा है.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.समरवीर ने बताया कोविड-19 से पॉजिटिव आया युवक महाराष्ट्र मुंबई में हलवाई का काम करता था. जो 20 अप्रैल 2020 को आलू के ट्रक में चढ़कर 22 अप्रैल 2020 को अपने जीजा के घर पहुंचा. जिसे 23 तारीख को जिला प्रशासन की टीम ने अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कराया दिया था. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई. युवक ने कहां-कहां संपर्क स्थापित किया और कितनी चैन बनाई है. इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है. युवक के करीब 12 परिजनों को जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती कराया है.