राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव बसई घीयाराम में बुधवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को गोली मार दी. जिसमें गोली लगने से एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दोनों युवक आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं.
राजखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाईयों को मारी गोली मृतक के पिता निहाल सिंह ने बताया कि बुधवार शाम उसके दोनों लड़के जितेंद्र उम्र करीब 30 साल और उपेन्द्र उर्फ पप्पू उम्र करीब 25 साल अपने खेत से तारबंदी कर मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहे थे. जहां गांव में पहुंचने पर गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते पहले तो युवकों को ट्रैक्टर से टक्कर मार कर कुचलने का प्रयास किया.
पढ़ें:स्कूल ऑफ आर्ट्स में पढ़ाने के लिए डिग्रीधारी कला शिक्षकों की ही नियुक्ति होनी चाहिए : मुख्य सचिव
जिसमें युवकों की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, जब आरोपियों का इससे मन नहीं भरा तो उन्होंने उनके दोनों पुत्रों पर फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें परिजन आनन-फानन में राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए. जहांपर चिकित्सकों ने दोनों युवकों की गंभीर हालत होने पर उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
इसके बाद परिजन उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने एक युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले को लेकर राजाखेड़ा थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.