राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बसेड़ी के पुरापाटौर तालाब में नहाते समय 2 बालक गहरे पानी में समाए, गई जान - धौलपुर में बच्चों की मौत

धौलपुर के बसेड़ी उपखंड में शुक्रवार को तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई. दोनों बालक तालाब पर नहाने गए थे, जो गहरे पानी में समा गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर एक बालक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

children drowned in pond, Children died in Dhaulpur
बसेड़ी के पुरापाटौर तालाब में डूबने से 2 बालकों की मौत

By

Published : Oct 2, 2020, 3:58 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). जिले के बसेड़ी के पुरापाटौर तालाब में नहाते समय 2 बालकों की डूबने से मौत हो गई. शुक्रवार को दोनों बालक सुबह 9 बजे करीब घर से तालाब में नहाने गए थे, तालाब के बीच गहरे पानी में जाने के कारण बालक डूब गए. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों के शव की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद दोनों बालकों के शवों को तालाब से बाहर निकला गया. पुलिस ने एक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

बसेड़ी के पुरापाटौर तालाब में डूबने से 2 बालकों की मौत

एसआई गजानंद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पुरापाटौर तालाब में डूबने से बसेड़ी थाना के नयावास निवासी अजमेर पुत्र बनवारी और अकरम पुत्र फिरोज उम्र की मौत हो गई. बालक घर से सुबह 9 बजे करीब तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बालक डूब गए. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बालकों के शवों को तालाब से बाहर निकलवाया है.

पढ़ें-बांसवाड़ाः संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की हॉस्पिटल में मौत, मां ने गैंगरेप और हत्या का रिपोर्ट कराया दर्ज

दोनों बालकों के शव तालाब से निकलते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं तालाब पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने बालक अजमेर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. एसआई ने बताया कि परिजनों ने दूसरे बालक के शव का स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नहीं कराया है. जिसकी तहरीर पीड़ित पिता ने पुलिस में दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details