बसेड़ी (धौलपुर). जिले के बसेड़ी के पुरापाटौर तालाब में नहाते समय 2 बालकों की डूबने से मौत हो गई. शुक्रवार को दोनों बालक सुबह 9 बजे करीब घर से तालाब में नहाने गए थे, तालाब के बीच गहरे पानी में जाने के कारण बालक डूब गए. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों के शव की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद दोनों बालकों के शवों को तालाब से बाहर निकला गया. पुलिस ने एक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
एसआई गजानंद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पुरापाटौर तालाब में डूबने से बसेड़ी थाना के नयावास निवासी अजमेर पुत्र बनवारी और अकरम पुत्र फिरोज उम्र की मौत हो गई. बालक घर से सुबह 9 बजे करीब तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बालक डूब गए. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बालकों के शवों को तालाब से बाहर निकलवाया है.