धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके में रविवार देर शाम नेशनल हाईवे स्थित उमरारा गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों में से एक व्यक्ति को सैंपऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है.
धौलपुर: NH-123 पर आपस में टकराई दो बाइक, एक मौत...3 घायल - Dholpur Police News
धौलपुर में एनएच 123 पर रविवार को दो बाइक आपस में टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
वहीं, तीन लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक शख्स ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. कोतवाली पुलिस मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर शव शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम नेशनल हाईवे धौलपुर-भरतपुर मार्ग पर गांव उमरारा के पास दो बाइक आपस में भिड़ गई. हादसे में एक बाइक पर बैठा करीब 3 वर्षीय बालक उछलकर दूर जा गिरा, जिसे मामूली चोट आई है. वही बाइक सवार 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से एक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका शिनाख्त नहीं हुआ है.
वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि शव के शिनाख्त के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.