राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल - धौलपुर न्यूज

धौलपुर में सैंपऊ थाना क्षेत्र में एनएच 123 पर दो बाइक सवारों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक जने की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि 32 वर्षीय युवक अपने साथ एक महिला और युवक को बैठाकर धौलपुर की तरफ जा रहा था. तभी उसकी दूसरे बाइक वाले से टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में दो जने घायल हो गए

धौलपुर न्यूज, dholpur news

By

Published : Nov 4, 2019, 10:51 PM IST

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर गुर्जा गांव के पास दो बाईकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें एक जने की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

दो बाइकों में आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत

लोगों ने घटना की सूचना सैंपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर दोनों घायलों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन, दोनों युवकों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें : मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, विपक्षी दलों ने की रणनीति पर चर्चा

जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय रामअवतार निवासी पन्ना का पुरा अपने साथ बाइक पर एक महिला और एक युवक को बैठाकर धौलपुर की तरफ जा रहा था. तभी एनएच 123 पर गुर्जा गांव के पास धौलपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार की राम अवतार की बाइक की टक्कर हो गई. दर्दनाक हादसे में राम अवतार की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं दूसरी बाइक का सवार एवं रामावतार के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की लिस्ट में 70 में से एक भी ऐसा चेहरा नहीं, जो महापौर बनने के लायक हो : गुलाबचंद कटारिया

दोनों घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है. सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने बताया कि दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details