राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, बाइक सवार युवकों की मौत - मौत

धौलपुर में आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद बसई डांग थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह एवं जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

धौलपुर में सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार युवकों की मौत

By

Published : Jun 29, 2019, 7:32 AM IST

धौलपुर.जिले में शुक्रवार को देर रात धौलपुर बसई डांग थाना क्षेत्र के सेवर पाली रोड पर पछेड़िया पुरा ताल के पास दो बाईक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना से दोनों बाइक सवारों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

मामले की सूचना मिलने के बाद बसई डांग थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह एवं जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

बताया जा रहा है कि 40 साल के निहाल सिंह अपने गांव सेवर से बत्ती पुरा बाड़ी शहर में अपने नए मकान पर आ रहे थे, लेकिन पछेड़िया पुरा ताल के पास बाबू महाराज की पुलिया पर तेेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार युवक विजय सिंह ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि निहाल सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

धौलपुर में सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार युवकों की मौत

हादसे को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बसई डांग थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल विजय सिंह को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक निहाल सिंह का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया.

वहीं, जब मृतक विजय सिंह गुर्जर की पत्नी वीरवती को एक्सीडेंट की खबर लगी तो उसकी तबीयत खराब हो गई, उसे उसके परिजनों ने बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details