राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहन के प्रेमी का कातिल निकला भाई, वारदात में अपने साले को भी किया था शामिल - dhaulpur district

धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व मिली लावारिश लाश की शिनाख्त हो चुकी है, बता दें प्रेम प्रसंग के चलते युवती के भाई ने ही हत्या की थी. हत्या में मुख्य आरोपी ने अपने साले को भी इस अपराध में शामिल किया था. फिलहाल, बसेड़ी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना  दो आरोपी गिरफ्तार  धौलपुर न्यूज  थाना प्रभारी लल्लूराम मीणा  dhaulpur district  नगला गुलाबली
बसेड़ी थाना क्षेत्र के हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2020, 5:17 PM IST

धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र में कान्हा के नगला गुलाबली में एक माह पूर्व मिले अज्ञात शव के मामले में बसेड़ी थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा कर हत्या के मुख्य आरोपी और सहयोगी साले को गिरफ्तार किया है.

बसेड़ी थाना क्षेत्र के हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं, सरमथुरा पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर बसेड़ी थाना क्षेत्र के कान्हा का नगला गुलाबली में एक माह पूर्व मिले एक अज्ञात शव के मामले को गंभीरता से लेकर बसेड़ी थाना प्रभारी लल्लूराम मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिसमें बसेड़ी पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर पता लगाया की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. इसके अलावा इसमें दो आरोपियों को गठित टीम के इंचार्ज बसेड़ी थाना अधिकारी लल्लू राम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:टिडॄी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

बता दें कि पुलिस ने मृतक के मोबाइल नम्बर उसके पिता से लेकर साइबर सेल टीम धौलपुर के सहयोग से कॉल रिकॉर्ड की जानकारी ली. जिसके आधार पर पुलिस ने संजय पुत्र सुरेश जाटव उम्र 26 साल निवासी एकटा हाल को घटना स्थल पर होने पर गहनता से पूछताछ की. जिस पर उसने अपना जुर्म कबूला तथा उसके सहयोगी और रिश्ते में साले दिनेश निवासी जगनेर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details