राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुजुर्ग की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार, जमीन के विवाद में पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट - land dispute murder case

धौलपुर पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 29 जून को जमीन विवाद में आरोपियों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला था.

बुजुर्ग की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार , जमीन विवाद हत्या मामला,  धौलपुर में हत्या , murder of old man , two accused arrested, land dispute murder case, murder in dholpur
दो हत्यारोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2021, 6:16 PM IST

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना इलाके के गांव नीम बसई में दोनों आरोपियों ने 62 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे जिन्हें शुक्रवार देर शाम थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया 29 जून 2021 को थाना इलाके के गांव नीम बसई में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. लाठी-भाटा जंग में 62 वर्षीय रामेश्वर गुर्जर पुत्र पोखन सिंह गुर्जर की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की थी. तत्कालीन समय पर मृतक के परिजनों ने आरोपी केदार सिंह गुर्जर पुत्र भगवान गुर्जर एवं सुल्तान सिंह गुर्जर पुत्र भगवान गुर्जर के खिलाफ हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे.

पढ़ें:सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा : स्कूल व्याख्याता ने ऐसे बनाई डमी कैंडिडेट की गैंग, 1 की गिरफ्तारी ने खोल दिया पूरा राज, अब तक 6 दबोचे

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान कर दोनों आरोपियों को मुकदमे में पंजीबद्ध किया. स्थानीय पुलिस हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details