राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Road accident : ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी, 12 स्कूली बच्चे घायल

धौलपुर के मनिया-सखवारा सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley overturned in Dholpur) पलटने से 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठ कर स्कूल से वापस घर लौट रहे थे. हादसे में 4 बच्चे गंभीर रूप से गायल हो गए हैं.

Tractor Trolley overturned in Dholpur
धौलपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से स्कूली बच्चे घायल

By

Published : Jul 19, 2022, 4:56 PM IST

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के मनिया-सखवारा सड़क मार्ग पर सरकारी स्कूल के कुछ दूर पर ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley overturned in Dholpur) बेकाबू होकर पलट गई. इस दौरान उसमें सवार करीब 12 बच्चे घायल हो गए. बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठ कर स्कूल से वापस घर लौट रहे थे. वहीं हादसे में घायल 4 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक रमगढ़ा सरकारी स्कूल की छुट्टी होने पर नजदीकी गांव पिपरी पुरा जाने के लिए करीब 12 बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठ गए. तेज रफ्तार होने के कारण स्कूल से करीब 300 मीटर आगे मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सखवारा पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को मनिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें. Road Accident in Rajsamand : रफ्तार का कहर, ट्रेलर ने बाइक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में लिया...दोनों की मौत

हादसे में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल: हादसे में 12 वर्षीय आकाश पुत्र नरेश कुशवाहा, 10 वर्षीय पूनम पुत्री सिकंदर, 9 वर्षीय सोहन वीर पुत्र राजबहादुर और 11 वर्षीय शुभम पुत्र ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details