धौलपुर. शहर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने रविवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबरदस्त हादसा हो गया. हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेम्पो को टक्कर (Speeding truck hit the tempo) मार दी. दुर्घटना में टेम्पों में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 3 महिला समेत एक बच्चा भी घायल हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
रविवार दोपहर के बाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने तेज रफ्तार ट्रक चालक ने एक टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो डिवाइडर और ट्रक दोनों की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर सवारियों की चीख-पुकार मच गई. उधर, ट्रक चालक गाड़ी को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने टेम्पो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी गई.