धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के करौली-धौलपुर नेशनल हाइवे 11 पर पुलिस चौकी बिजौली और मत्सूरा गांव के बीच एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार (Truck hit bike in Dholpur) दी. इस दुर्घटना में दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस चौकी बिजौली पर तैनात उप निरीक्षक मानसिंह ने बताया कि बाइक पर सवार फौजी उर्फ कृष्ण और अंकेश बाइक से नयापुरा से छाबरी पुरा किसी काम से आ रहे थे. तभी करौली धौलपुर नेशनल हाइवे 11 पर बिजौली पुलिस चौकी और गांव मत्सूरा के बीच बाइक और ट्रक की भिड़ंत हो गई. बाइक सवार दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.