राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार हुए घायल, एक की मौत - ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना इलाके में करौली धौलपुर नेशनल हाइवे 11 पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार (Truck hit bike in Dholpur) दी. इससे बाइक सवार दो जने घायल हो गए. इलाज के लिए ले जाते समय एक घायल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Truck hit bike in Dholpur, one dead from two injured
ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार हुए घायल, एक की मौत

By

Published : Oct 28, 2022, 10:37 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के करौली-धौलपुर नेशनल हाइवे 11 पर पुलिस चौकी बिजौली और मत्सूरा गांव के बीच एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार (Truck hit bike in Dholpur) दी. इस दुर्घटना में दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस चौकी बिजौली पर तैनात उप निरीक्षक मानसिंह ने बताया कि बाइक पर सवार फौजी उर्फ कृष्ण और अंकेश बाइक से नयापुरा से छाबरी पुरा किसी काम से आ रहे थे. तभी करौली धौलपुर नेशनल हाइवे 11 पर बिजौली पुलिस चौकी और गांव मत्सूरा के बीच बाइक और ट्रक की भिड़ंत हो गई. बाइक सवार दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पढ़ें:झालावाड़ में रफ्तार का कहर : ट्रोले ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

लेकिन बाड़ी से धौलपुर और धौलपुर से आगरा ले जाते समय घायल फौजी उर्फ कृष्ण की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की मौजूदगी में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details