धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके के राजाखेड़ा बाइपास पर शुक्रवार शाम को मजदूरी कर घर वापस लौट रहे 40 साल के मजदूर को ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में मजदूर की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय मथुरा प्रसाद पुत्र काशीराम कुशवाहा निवासी बकायन का पुरा शुक्रवार सुबह धौलपुर शहर में मजदूरी करने आया था. शाम को मजदूरी कर साइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था. मथुरा प्रसाद जैसे ही राजाखेड़ा बाइपास पर पहुंचा, तो ट्रक ने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में मथुरा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी.