राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में ट्रक चालक मिला कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित आंकड़ा पहुंचा 10

धौलपुर में बुधवार को एक ट्रक चालक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है. वहीं एक मरीज की उपचार से रिकवरी भी हो गई है.

धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव, Corona positive in Dhaulpur
धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 29, 2020, 3:26 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को सैपऊ थाना क्षेत्र के कुकरा गांव में एक ट्रक चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 10 पहुंच चुका है. जिनमें से एक संक्रमित की उपचार के दौरान रिकवरी हो चुकी है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को 3 दिन पूर्व जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कराया गया था. चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्ति के गांव कुकुरा में चिकित्सा विभाग की टीम रवाना कर दी है. पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिजनों सहित अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा.

धौलपुर में ट्रक चालक मिला कोरोना पॉजिटिव

वहीं जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने संक्रमित पाए गए ट्रक चालक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है. सैपऊ सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चरणजीत सिंह ने बताया संक्रमित पाया गया ट्रक चालक 3 दिन पूर्व दिल्ली से आया था. ट्रक चालक को पूर्व में ही जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम को गांव रवाना कर दिया गया है. संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा.

पढ़ें:सीबीएसई : लॉकडाउन के बाद ली जाएंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

ट्रक चालक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जितने लोग संपर्क में आए होंगे, उन सभी को क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. वहीं जिले में एक व्यक्ति की उपचार से रिकवरी भी हो चुकी है. उधर उपखंड प्रशासन और पुलिस की टीम गांव पहुंच गई है. गांव में चारों तरफ कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होने से लोगों में दहशत व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details