धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11b पर चिलाचोंध स्थित टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट (Truck Driver Assaulted and Abducted in Dholpur) कर उसका अपहरण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. हरकत में आई पुलिस ने ट्रक चालक को मुक्त करा लिया है. फिलहाल उसका सरमथुरा सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. मामला पुरानी रंजिश से लेकर देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव भिंडी पुरा निवासी बलवीर मीणा ट्रक लेकर टोल प्लाजा से गुजर रहा था. टोल कर्मियों ने ट्रक ओवरलोड होने के शक पर वेट कराने के लिए बोला. ट्रक चालक गाड़ी को धर्म कांटे पर ले गया, जहां उसकी टोल कर्मियों से बहस हो गई. इसपर टोल कर्मियों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट की. ट्रक चालक को गाड़ी में डालकर जंगल की तरफ ले गए और छोड़कर चले आए. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण लामबंद होकर टोल नाका पर पहुंच गए और जाम लगा दिया.