राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आगरा मुंबई NH पर ट्रैक्टर और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े

धौलपुर में आज मंगलवार सुबह ट्रक और ट्रैक्टर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई है. हालांकि इसमें किसी के मौत की कोई सूचना नहीं है परंतु हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर के दो टूकड़े हो गए हैं.

truck and tractor head on collision at Dholpur
ट्रैक्टर और ट्रक में भीषण भिड़ंत

By

Published : Aug 8, 2023, 10:01 AM IST

धौलपुर.मंगलवार सुबह आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के ओवर ब्रिज के नजदीक प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली एवं ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. आमने सामने की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए हैं. घटनास्थल पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

दुर्घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा ट्रैक्टर सागर पांडे की तरफ से जा रहा था. वहीं ट्रक आगरा की तरफ से आ रहा था. ओवर ब्रिज के नजदीक दोनों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. तेज रफ्तार होने के कारण टक्कर इतनी थी कि ट्रैक्टर के मौके पर ही दो टुकड़े हो गए. घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. दुर्घटना में गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. ट्रैक्टर और ट्रक दोनों के चालक मौके से फरार हो गए. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने निहाल गंज थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों के चालकों को तलाश किया, लेकिन दोनों वाहनों के ड्राइवरों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया दोनों बहनों के नंबर के आधार पर मालिकों के नाम पता ट्रेस किए जा रहे हैं. फिर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बजरी परिवहन रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती : सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रतिबंधित चंबल बजरी को रोकना जिला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. चंबल बजरी से भरे बेलगाम बजरी माफिया कभी भी दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. बजरी माफियाओं का कहर और अनियंत्रित रफ्तार आमजन की जान पर भी भारी पड़ रहा है. हाईवे, मेगा हाईवे एवं लिंक सड़क मार्गों पर फर्राटे से दौड़ रहे बजरी माफिया किसी को भी सड़क हादसे का शिकार बना देते हैं.

पढ़ेंRoad accident in Jaipur : दूदू में हाईवे पर मौत का तांडव, तीन ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जले दो लोग

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details