धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 11बी पर विश्नौदा गांव के पास रविवार रात स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत पर हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर सीओ सिटी सुरेश सांखला सदर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों और मृतकों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से चार घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मृतकों के शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है.
सीओ सुरेश सांखला ने बताया कि आगरा के रहने वाले 8 लोग करौली जिले में कैलादेवी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी बाड़ी रोड पर विश्नौदा गांव के पास स्विफ्ट कार और ट्रक में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. दुर्घटना मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सुरेश सांखला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से स्विफ्ट कार के अंदर से सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.