राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में दो दिन पहले एक सर्राफा व्यापारी के साथ बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट के प्रयास को अंजाम दिया था. जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं घटना के चार दिन बाद भी एक ओर जहां बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं तो वहीं कस्बे के लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
साथ ही घटना के खुलासे की मांग करते हुए व्यापारियों ने सोमवार सुबह अपने प्रतिष्ठान बंद करके बड़ी संख्या में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट के प्रयास की घटना के खुलासे की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से घटना का तत्काल प्रभाव से खुलासा कर अपराधियों को दंड दिखाए जाने के साथ ही त्यौहारी सीजन को देखते हुए बाजार में पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. जिससे बाजार में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके. साथ ही व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर 7 दिनों के अंदर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो मजबूरन व्यापार मंडल को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा.