धौलपुर.देशभक्ति का जज्बा एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अनूठी पहल धौलपुर में देखने को मिली है. जिले के धीमरी गांव निवासी 35 लोगों का जत्था एक फौजी के नेतृत्व में सोरों से 1008 डमोले और 105 किलो वजन की कावड़ में तिरंगा झंडा लगाकर (Kanwar yatra in Dholpur) कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा. महाशिवरात्रि को भगवान भोलेनाथ को गंगा जल अर्पित किया जाएगा.
टीम का नेतृत्व कर रहे कुलदीप फौजी ने बताया कि कावड़ का उद्देश्य देश के अमर शहीदों को महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धांजलि देना है. धीमरी गांव के 35 लोगों का जत्था उत्तर प्रदेश के सौरों घाट से कावड़ उठाने की शुरुआत की थी. उन्होंने बताया कावड़ के अंदर 1008 डमोले हैं. कावड़ का टोटल वजन 105 किलो है. 35 लोगों का जत्था 3 दिन में 210 किलोमीटर का सफर तय कर धौलपुर पहुंचा है.