राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: गरीबों की मदद के लिए आगे आए Transgender, वितरित की 250 ड्राई राशन किट - Rajasthan News

धौलपुर में कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीब मजदूर एवं अभावग्रस्त परिवारों की मदद के लिए एक ट्रांसजेंडर समाजसेवी देविका फरिश्ता सामने आए हैं. ट्रांसजेंडर की ओर से गुरुवार को शहर के रेलवे स्टेशन सड़क मार्ग पर 250 से अधिक गरीब परिवारों को ड्राई राशन किट वितरित किए गए.

धौलपुर, Corona Pandemic,  transgender,  Dholpur News,  Rajasthan News
राशन किट वितरण

By

Published : Jun 10, 2021, 9:15 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीब मजदूर एवं अभावग्रस्त परिवारों की मदद के लिए एक ट्रांसजेंडर समाजसेवी देविका फरिश्ता सामने आए हैं. ट्रांसजेंडर की ओर से गुरुवार को शहर के रेलवे स्टेशन सड़क मार्ग पर 250 से अधिक गरीब परिवारों को ड्राई राशन किट वितरित किए गए. ट्रांसजेंडर संस्था के माध्यम से महामारी काल के दौरान 80 हजार से अधिक लोगों को मदद कर चुके हैं. ट्रांसजेंडर देविका (देवेंद्र एस मंगलामुखी) को केंद्र सरकार सर्वोच्च सम्मान से भी सम्मानित कर चुकी है.

राशन किट वितरण

ट्रांसजेंडर समाजसेवी देविका (देवेंद्र एस मंगला मुखी) कोरोना महामारी की पहली लहर से ही समाज सेवा का संकल्प लिया था. उन्होंने बताया कोरोना महामारी की पहली लहर से ही सामाजिक सेवा का संकल्प लिया था. महामारी के दौर में सबसे अधिक असर गरीब मजदूर एवं अभावग्रस्त परिवारों पर पड़ा था. ऐसे लोगों की सेवा करने के लिए उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया. राजस्थान प्रदेश में उन्होंने 80 हजार से अधिक लोगों को ड्राई राशन किट दिए हैं.

पढ़ें: '10 महीने हो गए लेकिन पायलट साहब के मुद्दों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जबकि पंजाब की कमेटी ने 10 से 15 दिन में ही पूरे कर लिए'

राशन किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो तेल, 2 किलो दाल, मसाले, साबुन, महिलाओं को विटामिन की गोलियां, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए जा रहे हैं. कहा कि समाज के लोग उनको उपेक्षा की दृष्टि से देखते हैं, लेकिन उनका हौसला हिम्मत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. चौदह वर्ष पूर्व घर से निकाल दिया गया था, लेकिन हिम्मत और साहस को रखकर समाज सेवा का संकल्प लिया. केंद्र सरकार ने उनको ट्रांसजेंडर एक्टिविटी का सर्वोच्च सम्मान दिया है. संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए भी उन्होंने काम किया है. अफ्रीका और कतर आदि देशों में जाकर देश का प्रतिनिधित्व किया है. इस अवसर पर शहर विधायक शोभारानी कुशवाह समेत सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे आमदा स्थाई वारंटी को थाना इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी पिछले 11 महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है.

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मामले में आरोपी बेताल गुर्जर, निवासी छिंगा का अड्डा अधिराज का पुरा पिछले 11 महीने से फरार चल रहा था और आरोपी आमदा स्थाई वारंटी है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार बना हुआ था. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों को मजबूत किया.आरोपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू है. बाद में न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details