धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके में विद्युत निगम टीम ने डिस्कॉम के बिल जमा नहीं कराने पर विद्युत ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई को अंजाम दिया. विद्युत निगम की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. निगम की टीम ने करीब आधा दर्जन गावों में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मरों को जब्त किया.
विधुत निगम के सहायक अभियंता आरसी माथुर ने जानकारी देते हुए बताया जिले भर निगम की राशि के बकायादारों के खिलाफ बसूली का अभियान चलाया जा रहा है. विद्युत निगम ने बकायादारों से राशि जमा कराने के लिए नोटिस भी जारी किये है. लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं की ओर से डिस्कॉम की राशि को जमा नहीं कराया जा रहा है. निगम की राशि वसूलने के लिए ग्रामीणों के विद्युत कनेक्शन विक्षेद कर ट्रांसफार्मर जब्त किये जा रहे है.