राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः फसल से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटा, 2 की मौत - Dholpur Police News

धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को फसल से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर नाले में गिर गई. इस हादसे में 2 व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए.

धौलपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा, Dholpur news
ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटा

By

Published : Apr 20, 2020, 6:52 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के नकटे का पुरा नैरोगेज रेलवे पुल के नीचे कच्चे सड़क मार्ग पर भूसा और गेहूं की फसल से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर नाले में पलट गई. जिसके नीचे ट्रैक्टर चालक और एक अन्य युवक दब गया. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय बसेड़ी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे बसेड़ी उपखंड प्रशासन और पुलिस ने करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकाला. वहीं, नीचे दबने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटा

जानकारी के मुताबिक बसेड़ी थाना इलाके के गांव तिमासिया निवासी अर्जुन (32) पुत्र हरी सिंह और विनय कुमार (19) पुत्र प्रताप सिंह अपने खेतों पर गेहूं की फसल और उसका भूसा ट्रैक्टर ट्रॉली से लेने गए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं और भूसा को भरकर वापस गांव लौट रहे थे. लेकिन नकटे पूरा गांव के पास नैरोगेज रेलवे पुल के नीचे कच्चे सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गहरे नाले में पलट गया. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दोनों युवक उसके नीचे दब गए.

पढ़ें-यह देश के लिए संकट का दौर है, राजनीति का समय नहींः ओमप्रकाश हुड़ला

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मशीन से करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को ग्रामीणों के सहयोग से नाले से बाहर निकाल लिया. जिसके नीचे दबने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर बसेड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शवों के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. पुलिस ने दुर्घटना में मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details