राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Road accident: बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 4 महिला समेत 7 घायल - Rajasthan Hindi news

धौलपुर जिले के एनएच 123 के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 महिला (Tractor trolley Overturned in Dholpur) समेत 7 लोग जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. 3 की हालत गंभीर है.

Dholpur Road accident
Dholpur Road accident

By

Published : Sep 25, 2022, 8:38 PM IST

धौलपुर:जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 123 के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 4 महिला समेत 7 लोग (Tractor trolley Overturned in Dholpur) घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मचने पर स्थानीय ग्रामीण मौके जमा हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. तीन घायलों को गंभीर चोटें आई हैं.

जानकारी के मुताबिक बीलपुर ग्राम निवासी 25 से 30 महिला-पुरुषों का काफिला ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर रूपवास (Dholpur Road accident) में गमी में शामिल होने गया था. लेकिन लौटते वक्त एनएच 123 के पास वाहन हादसाग्रस्त हो गया. घायलों की पहचान भगवान देवी (56) पत्नी गरीबा, हीरा देवी (30) पत्नी लंका, गुड्डी (40) पत्नी पदम सिंह, लहरी (50) पत्नी दारा सिंह, हर बेदी (57) पत्नी रमेश, कमला (53) पत्नी लटूरी के साथ ही ट्रैक्टर में सवार राकेश (55) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है.

पढ़ें. धौलपुर में चार पहिया वाहन और टेंपो में भिड़ंत, 3 महिलाएं समेत पांच घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details