बसेड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में रविवार को सरमथुरा उपखंड में हाइवे पर बथुआखोह घाटी के ढलान में अनियंत्रित होकर टैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्रॉली सवार उत्तर प्रदेश के इरादत नगर इलाका स्थित विन्तरे का कुण्ड निवासी थे, जो कैलादेवी में नए टैक्टर का पूजन कराकर वापस लौट रहे थे. टैक्टर ट्रॉली में करीब 40-45 लोग बैठे थे. हादसे में दो महिलाएं, 4 बच्चे और 6 लोग घायल हुए है.
हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने पहुंचकर घायलों को हाइवे की एंबुलेंस से करौली अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में महिलाएं और बच्चों को घायल देख हाइवे पर चीखपुकार मच गई, वहीं दो बच्चे और चालक गंभीर रूप घायल हुए है.
थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि शाम 5 बजे करीब हाइवे पर बथुआखोह घाटी के ढलान में यात्रियों से भरी टेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दर्जनभर लोग घायल हुए है, जिसमें दो महिलाएं, चार बच्चे और 8 लोग है, जो अपने नए टैक्टर ट्रॉली का पूजन कराने परिवार और रिश्तेदारों के साथ कैलादेवी गए थे. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को करौली अस्पताल में भर्ती कराया है. जिनका उपचार चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टैक्टर ट्रॉली में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 40-45 यात्री सवार थे.