धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर राजा का नगला गांव के पास तेज रफ्तार बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर 10 फीट नीचे खेत में पलट गया. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक चालक मौके से खेतों में कूदकर फरार हो गया.
दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्तकर पुलिस थाने पहुंचाया है. घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना इलाके के गांव सरेखी निवासी प्रभारी पुत्र रामबाबू जाटव अपने परिजनों को साथ लेकर बाइक की ओर से रूपबास की तरफ से आ रहा था. उधर धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहा था. एनएच 123 पर राजा का नगला गांव के पास मोड़ पर ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी.
इस दौरान ट्रैक्टर चालक से बेकाबू हो गया और हाईवे से नीचे करीब 10 फीट गहरे खेत में पलट गया. ट्रॉली पलटने से बजरी खेत में फैल गई, लेकिन ट्रैक्टर चालक दुर्घटना में बच गया और मौके से खेतों में फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए.