धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के तसीमों गांव के पिरोज मोहल्ले में 12 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर सैपऊ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. उधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार तसीमों गांव निवासी जिगर (12) पुत्र सत्येंद्र सिंह घर के बाहर खेल रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने किशोर को रौंद दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. बता दें कि परिजन ने नाजुक हालत में किशोर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.