धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को गमी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पति का नाजुक हालत में जिला अस्पताल के इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है.
घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला प्रेम सिंह बघेल (43) अपनी पत्नी सुशीला (40) को लेकर मनियां थाना क्षेत्र के विपरपुर गांव में रिश्तेदारी में गम में शामिल होने के लिए गया था. वापस लौटते वक्त सदर थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में कुचलने जाने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया गया.