राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Dholpur: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत...दो गंभीर - Rajasthan hindi news

बेकाबू ट्रैक्टर ने धौलपुर में बाइक सवार तीन लोगों को (Accident in dholpur) टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे में उपचार के दौरान एक की मौत हो गई.

Dholpur accident
Dholpur accident

By

Published : Feb 26, 2023, 6:34 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के बाड़ी सड़क मार्ग पर भूतेश्वर पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार तीनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. दो घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक पिपरोंन गांव निवासी मुरारी लाल पुत्र हरी सिंह जाटव, रामदयाल पुत्र बसंत सिंह और सौरव पुत्र रामदयाल एक बाइक से बाड़ी की तरफ जा रहे थे. भूतेश्वर पुलिया के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीनों जने गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें.Road Accident in Banswara: मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में गई दूल्हे के रिश्तेदार की जान

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मुरारी लाल की मौत हो गई. वहीं रामदयाल और सौरव का उपचार चल रहा है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया है. उधर, दोनों घायलों की भी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details