धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के एनएच 123 पर पार्वती नदी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
धौलपुर में सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फौरन ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पुत्र का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें-जालोर नगर परिषद में आयुक्त, भीनमाल नगरपालिका में EO पद का चार्ज अतिरिक्त में SDM को दिया
जानकारी के मुताबिक धौलपुर सदर थाना इलाके के गांव रजई का पूरा निवासी 40 वर्षीय सूरजभान शनिवार को अपने 12 वर्षीय पुत्र को साथ लेकर बाइक से सैपऊ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. पुलिस ने बताया कि एनएच 123 पर पार्वती नदी के पास ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. जिसमे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायल पिता-पुत्र को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर पिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के परिजन रात को अस्पताल पहुंच गए.
पढ़ेंःखबर का असर : जिंदा सांड को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटने वाला आरोपी गिरफ्तार
उधर, पुलिस ने मृतक के शव को लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस रविवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.