धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके में छज्जे के ऊपर बना शौचालय गिर गया. शौचालय और छज्जे के मलबे के नीचे दबने से 3 बच्चे और एक महिला घायल हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
हादसा कैसे हुआ
मरहौली गांव में नेकराम जाटव के मकान के सामने वाले छज्जे के ऊपर शौचालय बना हुआ था. छज्जे के नीचे 3 बच्चे और एक महिला बैठी हुई थी. शौचालय के वजन को छज्जा सह नहीं पाया और गिर गया. शौचालय और छज्जे के भरभरा कर गिरने से 3 बच्चे और एक औरत जो उस छज्जे के नीचे बैठी हुई थी दब गए. हादसे का पता लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को मलबे के नीचे से निकाला.
पढ़ें:CM गहलोत ने दी दुर्घटना प्रकरणों में सहायता के लिए आवेदन में 3 महीने की छूट
घायलों को निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक बताई है. हादसे की सूचना मिलने पर जपावली चौकी पुलिस मौके पर पुहंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. थानाधिकारी बदन सिंह ने बताया किमरहौली में नेकराम जाटव के मकान के छज्जे पर बने शौचालच के गिर जाने से तीन बच्चे और एक महिला मलबे में दब गए.
पढ़ें:अलवर: बड़ी सब्जी मंडी में टॉयलेट की दीवार के नीचे दबने से बच्चे की मौत
घायल शीला(35), अंकित(6), जूली(2) और सरिता(8) का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. अक्सर ऐसे हादसे अवैध निर्माण के चलते होते हैं. जिनपर स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई करता नहीं है और एक दिन इसके चलते बड़ा हादसा हो जाता है.