राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः बाड़ी और सरमथुरा उपखंड इलाके में दिखा टाइगर का पदचिन्ह, लोगों में दहशत - धौलपुर में बाघ के पद चिन्ह

धौलपुर के बाड़ी और सरमथुपरा उपखंड के इलाकों में बाघ के पद चिन्ह देखे गए है. जिसके बाद से आस-पास के ग्रामीणों में डर बना हुआ है. वन विभाग की टीम भी अलर्ट पर है.

tiger in dholpur, dholpur news, बाड़ी और सरमथुरा में टाइगर
बाड़ी और सरमथुरा उपखंड में बाघ के पद चिन्ह

By

Published : Jan 29, 2020, 4:09 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी और सरमथुरा उपखंड इलाके में टाइगर के पदचिन्ह मिलने से लोगों में दहशत बनी हुई है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मंगलवार को बाड़ी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक डांग क्षेत्रों का दौरा किया. वन विभाग की टीम को टाइगर के और भी पद चिन्ह मिले हैं. पद चिन्हों को लेकर वन विभाग की टीम ने गांवों के लोगों को सतर्क किया है. वहीं टाइगर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने बाड़ी और सरमथुरा क्षेत्र में टीम गठित कर दी है. साथ ही लोगों को बाहर नहीं जाने की हिदायत भी दी है.

बाड़ी और सरमथुरा उपखंड में बाघ के पद चिन्ह

वहीं किसान जगदीश और विजय सिंह ने बताया कि, जब वह अपने खेतों पर फसल देखने आए तो उन्हें अपने खेतों में किसी जंगली जानवर के पैरों के पद चिन्ह दिखाई दिए. पद चिन्हों को देख किसानों ने खेतों की तरफ मॉर्निंग वॉक के लिए घूमने आए स्थानीय बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को इस बारे में जानकारी दी. जिस पर विधायक मलिंगा ने पद चिन्हों को देख तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला वन अधिकारी कैलाश मीणा को निर्देशित किया. जिसके बाद जिला वन अधिकारी और धौलपुर वन विभाग की टीम, बाड़ी और सरमथुरा की टीम मौके पर पहुंची. चिन्हों का निरीक्षण किया.

ये पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला

जिला वन अधिकारी कैलाश मीणा ने बताया कि, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम को जांच में आदमपुर, सहेड़ी, रामसागर बांध, रामबाग, संत नगर मार्ग सहित डांग इलाके में टाइगर के पद चिन्ह और मूवमेंट मिले हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से रूबरू होकर सावधानी पूर्वक रहने की हिदायत दी है. साथ ही बताया कि इस बाघ की उम्र करीब 2 साल के आसपास है, अभी परिपक्व नहीं है. फिर भी इस उम्र का टाइगर हमला करने में सक्षम होता है.

ये पढ़ेंःजेडीए की सख्ती पर नींदड़ के किसानों ने बदली प्राथमिकता, मुआवजे के तौर पर 35 फीसदी विकसित भूखंड की मांग

वन अधिकारी ने बताया टाइगर को पकड़ने के लिए बाड़ी और सरमथुरा क्षेत्र में अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. साथ ही टाइगर का मूवमेंट होने पर ग्रामीणों से सहयोग की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि सेंचुरी से बाहर घूमने निकले टाइगरों को वन विभाग की टीम को ढूंढने में मदद करने वाली टाइगर वॉच संस्था, रणथंभौर सवाई माधोपुर की टीम को भी बुलाया है. टाइगर वॉच संस्था की टीम में बत्ती लाल गुर्जर के साथ भूरा सिंह गुर्जर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details