बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी और सरमथुरा उपखंड इलाके में टाइगर के पदचिन्ह मिलने से लोगों में दहशत बनी हुई है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मंगलवार को बाड़ी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक डांग क्षेत्रों का दौरा किया. वन विभाग की टीम को टाइगर के और भी पद चिन्ह मिले हैं. पद चिन्हों को लेकर वन विभाग की टीम ने गांवों के लोगों को सतर्क किया है. वहीं टाइगर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने बाड़ी और सरमथुरा क्षेत्र में टीम गठित कर दी है. साथ ही लोगों को बाहर नहीं जाने की हिदायत भी दी है.
वहीं किसान जगदीश और विजय सिंह ने बताया कि, जब वह अपने खेतों पर फसल देखने आए तो उन्हें अपने खेतों में किसी जंगली जानवर के पैरों के पद चिन्ह दिखाई दिए. पद चिन्हों को देख किसानों ने खेतों की तरफ मॉर्निंग वॉक के लिए घूमने आए स्थानीय बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को इस बारे में जानकारी दी. जिस पर विधायक मलिंगा ने पद चिन्हों को देख तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला वन अधिकारी कैलाश मीणा को निर्देशित किया. जिसके बाद जिला वन अधिकारी और धौलपुर वन विभाग की टीम, बाड़ी और सरमथुरा की टीम मौके पर पहुंची. चिन्हों का निरीक्षण किया.
ये पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला