धौलपुर. जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने 17 अप्रैल 2021 को शराब के ठेके पर हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर बदमाश शराब की दुकान को तोड़कर अलग-अलग ब्रांड की शराब को चोर कर ले गए थे. जिन्हें स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 17 अप्रैल 2021 की मध्यरात्रि को नादनपुर गांव में मान्यता प्राप्त शराब के ठेके को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया था. दुकान की शटर तोड़कर अज्ञात बदमाश ठेका ठेका के अंदर से 85 बोतल अंग्रेजी शराब, छोटी अंग्रेजी शराब की 263 बोतल, अंग्रेजी शराब के 892 पब्बा, बियर की 263 बोतल के साथ 59 पेटी देसी शराब की चोर कर फरार हो गए थे. घटना के संबंध में अनुज्ञापत्रधारी अवधेश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मुकदमा दर्ज कराया था.