राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: राजाखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 3, दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक - धौलपुर हिन्दी खबर

धौलपुर की राजाखेड़ा मार्ग पर बीती रात हुए सड़क हादसे में मृतक संख्या हुई तीन. हादसे में बुआ और भतीजी के मौत के बाद भतीजे की भी सोमवार को मौत हो गई है. साथ ही 2 बच्चों की हालत बेहद नाजुक है. वहीं पुलिस ने फरार हुए आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dholpur news, धौलपुर हिन्दी खबर, राजाखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसा, धौलपुर में सड़क दुर्घटना,

By

Published : Nov 18, 2019, 1:40 PM IST

धौलपुर.दिहौली थाना इलाके के राजाखेड़ा मार्ग पर पीपरी गांव के पास रविवार रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे महिला, पुरुष और बच्चों से भरे हुए टेम्पो में तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. दर्दनाक हादसे में बुआ और भतीजी की मौत हो गई थी. वहीं रविवार को जयपुर हायर सेंटर ले जाते समय भतीजे की भी दर्दनाक मौत हो गई है. साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं घायलों में दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

राजाखेड़ा मार्ग पर बीती रात हुए सड़क हादसे में मृतक की संख्या हुई तीन

पुलिस ने सोमवार को तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है. वहीं पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

पढ़ेंः धौलपुरः सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत

जानकारी के मुताबिक धौलपुर शहर निबासी आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे टेम्पो में सवार होकर दिहौली थाना इलाके के गांव मरेना में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया राजाखेड़ा मार्ग पर पीपरी गांव के पास तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे टैम्पो को टक्कर मार दी.

साथ ही बताया कि दुर्घटना में 30 वर्षीय रेनू, 22 वर्षीय अर्चना की रविवार को और 22 वर्षीय विशाल की सोमवार को जयपुर हायर सेंटर में उपचार के लिए जाते समय रास्ते में मौत हो गई. उसके अलावा 24 वर्षीय भारती, 5 वर्षीय भव्या, 2 वर्षीय यश, टैम्पो चालक 25 वर्षीय सोनू गंभीर रुप से घायल हो गए.

पढ़ेंः धौलपुर में ग्रामीणों के लिए निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन, 5 सौ मरीजों की हुई आंख जांच

घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां सभी घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर घटना की जानकारी जैसी ही मृतकों के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई. वहीं पुलिस ने फरार हुए आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details