धौलपुर. जिले में सड़क पर साइड लेने की बात पर हुई कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दो गांवों के ग्रामीण आपस में भिड़ गए. इस बीच एक पक्ष के ग्रामीणों ने फायरिंग के साथ ही लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. घटना में 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को बसई नवाब सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धौलपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक शायपुर गांव निवासी मुकेश कुमार खैरागढ़ की तरफ से गांव आ रहा था. लेकिन रास्ते में साइड लेने को लेकर बजरी माफियाओं से कहासुनी हो गई. कहासुनी के बीच बजरी माफियाओं ने मुकेश के साथ मारपीट कर दी. इस पर मुकेश ने अपने गांव फोन करके घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लामबंद होकर बजरी माफियाओं को रास्ते में रोककर जमकर मारपीट कर दी. इसके बाद गुस्साए बजरी माफियाओं ने अपने गांव भदियाना फोन करके ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया. बजरी माफियों की सूचना पर 100 से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बाइकों पर सवार होकर लाठी डंडे एवं हथियारों से लैस होकर गांव शायपुर पहुंच गए.