धौलपुर. शहर में लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को पालना काफी कठिन हो रहा है. दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों को आजीविका चलाने के लाले पड़ रहे हैं. लॉकडाउन के कारण सभी कामकाज बंद है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के परिवार भूखे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने रविवार को शहर के दमा मोहल्ले में ऐसे 3 परिवारों से मुलाकात की है. जिनके यहां दो दिन से चूल्हा नहीं जला है. इन परिवारों के यहां राशन खत्म हो गया है और बच्चे भूखे हैं. यहां पर सरकार और प्रशासन की ओर से दी जाने वाले राहत सामग्री का पैकट सिर्फ कागजों में ही दर्ज है.
धौलपुर शहर के दमा मोहल्ला निवासी बंगाली पुत्र दोजी राम, रविंद्र पुत्र दोजी राम और मुकेश पुत्र दलीप एक ही परिवार के सदस्य हैं. इन तीनों के परिवार यहां अलग-अलग रहते हैं. तीनों के परिवार में करीब दो दर्जन महिला, पुरुष और बच्चे हैं.