बाड़ी (धौलपुर).कोतवाली थाना क्षेत्र से गुजर रहे एनएच-11 बी पर कांसौटी खेड़ा पुलिया के पास श्रद्धालुओं से भरी कार का अगला टायर फट जाने से कार पलट गई. इस हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी श्रद्धालु करौली स्थित मां कैला देवी का दर्शन करने जा रहे थे. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है, कि हादसे में मौके पर एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को बाड़ी के अस्पताल से धौलपुर के चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया. जहां एक महिला और एक बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. बाकी 4 लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है.
परिवार के मुखिया गिरिराज किशोर, पुत्र लक्ष्मी नारायण अग्रवाल निवासी अलीगढ़ ने बताया, कि वे अपने 3 दामादों को परिवार सहित 3 अलग-अलग गाड़ियों में लेकर कैला देवी माता के दर्शन के लिए रात को जा रहे थे. इस दौरान बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के एनएच-11 बी पर स्थित कांसौटी खेड़ा पुलिया के पास गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी बेकाबू होकर खाई में पलट गई.