राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कैला देवी का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, 3 की मौत, 4 गंभीर घायल

धौलपुर के बाड़ी में एनएच-11 पर मां कैला देवी का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलट गई. इस हादसे में उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का धौलपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Dholpur road accident, धौलपुर में सड़क हादसा
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

By

Published : Feb 9, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 9:18 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).कोतवाली थाना क्षेत्र से गुजर रहे एनएच-11 बी पर कांसौटी खेड़ा पुलिया के पास श्रद्धालुओं से भरी कार का अगला टायर फट जाने से कार पलट गई. इस हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी श्रद्धालु करौली स्थित मां कैला देवी का दर्शन करने जा रहे थे. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

बताया जा रहा है, कि हादसे में मौके पर एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को बाड़ी के अस्पताल से धौलपुर के चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया. जहां एक महिला और एक बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. बाकी 4 लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है.

परिवार के मुखिया गिरिराज किशोर, पुत्र लक्ष्मी नारायण अग्रवाल निवासी अलीगढ़ ने बताया, कि वे अपने 3 दामादों को परिवार सहित 3 अलग-अलग गाड़ियों में लेकर कैला देवी माता के दर्शन के लिए रात को जा रहे थे. इस दौरान बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के एनएच-11 बी पर स्थित कांसौटी खेड़ा पुलिया के पास गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी बेकाबू होकर खाई में पलट गई.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: पुलिस ने पांच हजार रुपये के इनामी डकैत को किया गिरफ्तार

इस दर्दनाक हादसे में कार चला रहे उनके दामाद 45 वर्षीय धवल कुमार, पुत्र नंदकिशोर निवासी बैंक कॉलोनी अलीगढ़ और दामाद की मां 60 वर्षीय पुष्पा पत्नी नंदकिशोर और सबसे छोटे दामाद शरद की एक 12 वर्षीय बच्ची परी की मौत हो गई, जबकि 42 वर्षीय ममता पत्नी धवल कुमार, 17 वर्षीय जतिन पुत्र धवल कुमार, 30 वर्षीय पिंकी पत्नी नरेश निवासी हाथरस और 17 वर्षीय गुनगुन पुत्री नरेश घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- धौलपुरः एक ही परिवार के दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, 3 महिला समेत 2 लोग गंभीर घायल

वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस ने बताया, कि मृतकों के शवों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है,जहां परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 9, 2020, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details