धौलपुर.जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के किरी मोहल्ले में बीती रात घरेलू बटवारे को लेकर तीन सगे भाइयों के परिवारों के मध्य खूनी संघर्ष हो गया. आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में बड़े भाई के पक्ष के चार लोग घायल हो गए.
वहीं घायलों को स्थानीय लोगों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां से दो लोगों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
धौलपुर में 3 सगे भाइयों के परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, 4 घायल - dholpur
धौलपुर के किरी मोहल्ले में बीती रात घरेलू बटवारे को लेकर तीन सगे भाइयों के परिवारों के मध्य खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में में बड़े भाई के पक्ष के चार लोग घायल हो गए.
आपको बता दे कि बाड़ी शहर के किरी मोहल्ला निवासी नीलकमल जाटव और उसके छोटे भाई नरेश और कन्हैया से घरेलू बटवारे को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. घरेलु बटवारे को लेकर तीनों भाइयों के परिवार पूर्व में झगड़ा कर आमने सामने हो गए.पुराने विवाद ने बीती रात फिर से झगड़े का रूप ले लिया.
पीड़िता 40 वर्षीय गुड्डीदेवी पत्नी नीलकमल ने बताया कि- बीती रात उसके देवर नरेश और कन्हैया ने शराब पीकर गाली गलौज शुरू कर दिया.जब दोनों से मना किया तो मारपीट करने लगे. दोनों आरोपियों के परिजनों ने लामबंद होकर लाठी और हॉकियों से जानलेवा हमला कर दिया.जिसमे नीलकमल,गुड्डीदेवी गोरब और काजल गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों घायलों को स्थानीय लोगों ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां से दो जनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.