धौलपुर. जिले के बाड़ी क्षेत्र में तंत्र-मंत्र से रुपये दोगुना करने का झांसा देने के मामले में दुकानदारों ने साधु के वेष में ठगी करने वाले तीन शातिरों को पकड़ लिया. मामला बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाड़ी कस्बे का है. कस्बे के बाजार में एक पेंटर की दुकान पर साधु वेष में तीन व्यक्तियों ने ठगी (cheating in the guise of a monk) की. घटना के बाद पीड़ित पेंटर ने अन्य दुकानदारों के सहयोग से तीनों साधु वेषधारी संदिग्धों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई भी की. इसके बाद दुकानदारों ने उन्हें कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने तीनों संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
बाड़ी कस्बे के बाजार में रविवार को तीन साधु वेषधारी संदिग्ध व्यक्ति एक दुकानदार को झांसा देकर उसके रुपये दोगुने करने और व्यापार में बढ़ोतरी का झांसा देकर उससे रुपये ऐंठने लगे. इस पर एक युवा दुकानदार ने अन्य कारोबारियों को एकत्र किया और पुराने बाजार के पास तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया. इस दौरान लोगों ने उनसे धक्का-मुक्की भी की. तीनों संदिग्धों की धुनाई कर लोगों ने उन्हें पुलिस को (three fraud monk arrested in dholpur) सौंप दिया.