धौलपुर.कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा को लेकर राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रथम फेज में चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हो चुका है. द्वितीय चरण में फ्रन्टलाइन वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग के कर्मचारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य सरकारी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोविड वैक्सीन के लिए मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय फेज में कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जिलेवार टीकाकरण के लाभार्थियों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में छूटे लाभार्थियों का आगामी तीन दिवस में टीकाकरण पूर्ण करवानें के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि टीकाकरण का तृतीय चरण शीघ्र शुरू होगा जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का 1 जनवरी 2021 की वोटर लिस्ट के आधार पर सत्यापन कर वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा.