राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन का तृतीय फेज शीघ्र शुरू होगा, 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की सूची - List of persons over 50 years of age

कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा को लेकर राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्य सचिव ने बैठक ली. टीकाकरण का तृतीय चरण शीघ्र शुरू होगा जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का 1 जनवरी 2021 की वोटर लिस्ट के आधार पर सत्यापन कर वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा.

Phase III of vaccination will start soon, 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की सूची
वैक्सीनेशन का तृतीय फेज शीघ्र शुरू होगा

By

Published : Feb 9, 2021, 7:19 PM IST

धौलपुर.कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा को लेकर राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रथम फेज में चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हो चुका है. द्वितीय चरण में फ्रन्टलाइन वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग के कर्मचारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य सरकारी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोविड वैक्सीन के लिए मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय फेज में कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जिलेवार टीकाकरण के लाभार्थियों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में छूटे लाभार्थियों का आगामी तीन दिवस में टीकाकरण पूर्ण करवानें के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि टीकाकरण का तृतीय चरण शीघ्र शुरू होगा जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का 1 जनवरी 2021 की वोटर लिस्ट के आधार पर सत्यापन कर वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा.

पढ़ें:गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान में आज से शुरू करेंगे Join Congress Social Media Campaign

जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के वोटर लिस्ट के आधार पर डाटा एकत्रित कर सूची बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने नया चरण शुरू होने से पहले सभी वैक्सीनेटर्स एवं वैरिफायर्स को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्राम निगरानी दल के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थियों को प्रेरित करने के निर्देश दिए. वीसी के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिकरवार, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजकुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details