राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के शातिर चोर! पता भी नहीं चला और 5 खंभों से उड़ा ले गए 1200 मीटर की तार - 1200 meter electric wires stolen

धौलपुर जिले में चोरों ने विद्युत के तारों की चोरी को अंजाम (theft of electric wires in Dholpur)दिया है. वारदात में चोरों ने 1200 मीटर के विद्युत तारों को काट दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

theft of electric wires in Jodhpu
अज्ञात चोरों ने बीती रात 33 केवीए लाइन को बनाया निशाना

By

Published : May 8, 2022, 11:16 AM IST

धौलपुर. धौलपुर के शातिर चोरों ने विद्युत चारों की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने जान पर खेलकर एक अनोखी विद्युत तारों की चोरी की है. चोरों ने 33 केवी की चालू लाइन में रस्सी से फॉल्ट कर के करीब 1200 मीटर के विद्युत तारों को काट दिया. चोरों की ओर से की गई इस चोरी की घटना के बाद से देर रात 12 बजे से (theft of electric wires in Dholpur) सैपऊ क्षेत्र के पांच फीडर की बिजली सप्लाई ठप हो गई है.

विद्युत निगम के जेईएन मानवेंद्र सिंह ने बताया कि चोर लाठखेड़ा हनुमान मंदिर से सैपऊ की ओर जाने वाले करीब 5 खंभो के तीनों फेस के 1200 मीटर के विद्युत तार काट कर ले गए. इस घटना के बाद से क्षेत्र की विद्युत सप्लाई गुल हो गई है. विद्युत के तारों की चोरी होने के बाद राजौरा खुर्द, हाजीपुर, बसई नवाब, करीमपुर समेत सैंपऊ मुख्यालय फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है. बिजली न आने कि वजह से इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी (theft of electric wires in Dholpur) हो रही है.

पढ़ें- बिजली चोरी करने वालों पर मेहरबान गहलोत सरकार, इस 'दरियादिली' से क्या ठगे नहीं जा रहे ईमानदार उपभोक्ता !

लाइन कटने के बाद निगम के अधिकारी ने नए तारों को मंगवाया. वह विद्युत सप्लाई फिर से शुरू करने में लगे हुए हैं. जेईएन ने बताया कि निगम के कर्मचारियों की ओर से युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है, देर शाम तक विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी (Thieves stole 1200 meters of electric wires In Dholpur) जाएगी. पूरी वारदात की जानकारी निगम अधिकारियों ने सदर थाना पुलिस दी. शिकायत पर सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चोरों की तलाश करना शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details