धौलपुर. धौलपुर के शातिर चोरों ने विद्युत चारों की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने जान पर खेलकर एक अनोखी विद्युत तारों की चोरी की है. चोरों ने 33 केवी की चालू लाइन में रस्सी से फॉल्ट कर के करीब 1200 मीटर के विद्युत तारों को काट दिया. चोरों की ओर से की गई इस चोरी की घटना के बाद से देर रात 12 बजे से (theft of electric wires in Dholpur) सैपऊ क्षेत्र के पांच फीडर की बिजली सप्लाई ठप हो गई है.
विद्युत निगम के जेईएन मानवेंद्र सिंह ने बताया कि चोर लाठखेड़ा हनुमान मंदिर से सैपऊ की ओर जाने वाले करीब 5 खंभो के तीनों फेस के 1200 मीटर के विद्युत तार काट कर ले गए. इस घटना के बाद से क्षेत्र की विद्युत सप्लाई गुल हो गई है. विद्युत के तारों की चोरी होने के बाद राजौरा खुर्द, हाजीपुर, बसई नवाब, करीमपुर समेत सैंपऊ मुख्यालय फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है. बिजली न आने कि वजह से इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी (theft of electric wires in Dholpur) हो रही है.