राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव सिंघावली खुर्द में गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने एक भट्टा मालिक के घर धावा बोला. इस दौरान चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब दो लाख रुपए की नकदी को पार कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित की ओर से सम्बंधित मामले को लेकर राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले को लेकर पीड़ित वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार रात को वो अपने घर की दूसरी मंजिल पर परिवार सहित सो रहा था. जहां आधी रात को कुछ अज्ञात चोरों ने बगल के मकान की दीवार पर चढ़कर उनके और अन्य परिजनों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. साथ ही बगल के कमरे की कुंडी तोड़कर कमरे में रखी लोहे की अलमारी में से करीब 8 से 9 तोले सोने के जेवर और करीब 300 ग्राम चांदी के जेवर सहित ईंट भट्टे की बिक्री के रखे करीब दो लाख रुपए चोरी कर भाग गए.