राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भट्टा मालिक के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल किया पार - dholpur news

धौलपुर के राजाखेड़ा में गुरुवार की रात को चोरों ने एक भट्टा मालिक के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने उनके घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब दो लाख रुपए की नकदी को पार कर साथ ले गए. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

राजस्थान न्यूज, dholpur news
चोरों ने भट्टा मालिक के घर चोरों ने की चोरी

By

Published : Sep 4, 2020, 10:04 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव सिंघावली खुर्द में गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने एक भट्टा मालिक के घर धावा बोला. इस दौरान चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब दो लाख रुपए की नकदी को पार कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित की ओर से सम्बंधित मामले को लेकर राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.

चोरों ने भट्टा मालिक के घर चोरों ने की चोरी

इस मामले को लेकर पीड़ित वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार रात को वो अपने घर की दूसरी मंजिल पर परिवार सहित सो रहा था. जहां आधी रात को कुछ अज्ञात चोरों ने बगल के मकान की दीवार पर चढ़कर उनके और अन्य परिजनों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. साथ ही बगल के कमरे की कुंडी तोड़कर कमरे में रखी लोहे की अलमारी में से करीब 8 से 9 तोले सोने के जेवर और करीब 300 ग्राम चांदी के जेवर सहित ईंट भट्टे की बिक्री के रखे करीब दो लाख रुपए चोरी कर भाग गए.

इस घटना के बाद जब परिजन सुबह जागे तो उन्होंने पाया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. आस-पड़ोस के लोगों ने आवाज सुनकर कमरे का दरवाजा खोला तो घर में बिखरे पड़े सामान को देख परिजनों के होश उड़ गए. प्रार्थी ने बताया कि चोर मौके पर एक टॉर्च, बका, लोहे का प्लास आदि सामान छोड़ गए हैं.

पढ़ें-धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग और पथराव मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित वीरेंद्र सिंह ने घटना को लेकर राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंच कर चोरों की ओर से मौके पर छोड़े चोरी के उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details