धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में कस्बे की संत नगर रोड स्थित मीणा कॉलोनी में चोरी की वारदात करने घर में घुसे अज्ञात चोरों ने गृह स्वामी के जाग जाने पर उसे चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गृह स्वामी को चाकुओं से गोदने के बाद आरोपी घर में चोरी कर फरार हो गए.
चोरों के हमले में घायल हुए गृह स्वामी को उपचार के लिए आगरा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.
वहीं, घटना के बाद बाड़ी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि घायल रंगीलाल मीणा जो पेशे से अध्यापक है और राजकीय विद्यालय रेवई में शिक्षक के पद पर तैनात हैं. वह देर रात को अपने मकान में सो रहे थे. तभी उनके घर में घुसे अज्ञात चोर रेलवे में कर्मचारी छोटे भाई उत्तम मीणा के कमरे में घुस गए. चोरों ने कमरों के दरवाजे तोड़कर उनमें रखें संदूक बक्सों के लॉक तोड़कर उनमें से कीमती सामान को पार कर दिया.
इसी दौरान चोरों की आहट बगल वाले कमरे में सो रहे अध्यापक रंगीलाल मीणा को आ गई. जब रंगीलाल मीणा ने अपने छोटे भाई उत्तम के कमरे में झांक कर देखा तो चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे.रंगीलाल ने जब चोरों का विरोध किया तो चोरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. जिससे पीड़ित रंगीलाल लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गया. वहीं, चोर आभूषण नगदी अमानती सामान को लेकर फरार हो गए.