राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक पर चाकू से किया जानलेवा हमला...आभूषण और नगदी लेकर फरार - पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा

धौलपुर में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के संत नगर रोड मीणा कॉलोनी में एक घर में घुसे चोरों ने शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल शिक्षक को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि घायल शिक्षक की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

संत नगर रोड मीणा कॉलोनी, धौलपुर की खबर, dholpur latest news

By

Published : Oct 15, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:59 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में कस्बे की संत नगर रोड स्थित मीणा कॉलोनी में चोरी की वारदात करने घर में घुसे अज्ञात चोरों ने गृह स्वामी के जाग जाने पर उसे चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गृह स्वामी को चाकुओं से गोदने के बाद आरोपी घर में चोरी कर फरार हो गए.

चोरों के हमले में घायल हुए गृह स्वामी को उपचार के लिए आगरा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.

वहीं, घटना के बाद बाड़ी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि घायल रंगीलाल मीणा जो पेशे से अध्यापक है और राजकीय विद्यालय रेवई में शिक्षक के पद पर तैनात हैं. वह देर रात को अपने मकान में सो रहे थे. तभी उनके घर में घुसे अज्ञात चोर रेलवे में कर्मचारी छोटे भाई उत्तम मीणा के कमरे में घुस गए. चोरों ने कमरों के दरवाजे तोड़कर उनमें रखें संदूक बक्सों के लॉक तोड़कर उनमें से कीमती सामान को पार कर दिया.

इसी दौरान चोरों की आहट बगल वाले कमरे में सो रहे अध्यापक रंगीलाल मीणा को आ गई. जब रंगीलाल मीणा ने अपने छोटे भाई उत्तम के कमरे में झांक कर देखा तो चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे.रंगीलाल ने जब चोरों का विरोध किया तो चोरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. जिससे पीड़ित रंगीलाल लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गया. वहीं, चोर आभूषण नगदी अमानती सामान को लेकर फरार हो गए.

चोरों ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला

वहीं, रात को हुई घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया और घायल को परिजन बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां रात में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विजय भारद्वाज ने घायल रंगीलाल की बेहद नाजुक हालत होने पर उसे गंभीर हालत में धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया. घायल को परिजनों ने देर रात को आगरा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां घायल रंगीलाल का उपचार चल रहा है. घायल रंगीलाल की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- मौसम विभाग का दावा, आगामी दिनों में फिर बढ़ सकता है दिन का तापमान, मौसम रहेगा साफ

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा और सीओ राजेंद्र सिंह डागुर बाड़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं.

वहीं, मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एसआई भगवान सिंह ने बताया कि पीड़ित लाखन सिंह पुत्र बल्लाराम मीणा निवासी गांव खरौली हाल निवासी मीणा कॉलोनी थाना बाड़ी के द्वारा घटना को लेकर दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला धारा 380, 460 आईपीसी में दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details