धौलपुर.सैंपऊ कस्बे के भरतपुर मार्ग स्थित बैंक बीसी की दुकान से सोमवार को एक शातिर चोर साढ़े 3 लाख रुपये निकालकर (Theft in Shop in Dholpur) भागने लगा. दुकान संचालक के शोर मचाने पर मार्केट में मौजूद कुछ युवकों ने चोर का पीछा किया. जिसे कस्बे के मुख्य बाजार में घेराबंदी कर दबोच लिया गया. चोरी की राशि भी बरामद कर ली गई है. इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने चोर को जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बैंक बीसी संचालक नंदकिशोर कुशवाह निवासी सहरोली ने बताया कि उसकी सैंपऊ कस्बे के भरतपुर मार्ग पर बैंक बीसी एवं ईमित्र की दुकान है. सोमवार को बैंक से साढ़े 3 लाख रुपये निकाल कर उसने अपनी दुकान में रख दिए थे और अपने पीछे एक लड़के को बिठाकर खुद मार्केट चला गया. इसी दौरान दो से तीन युवक उसकी दुकान पर पहुंच गए और एक युवक काउंटर की दराज में रखे रुपये निकाल कर भागने लगा. चोर कस्बे के मुख्य बाजार में होते हुए भाग रहा था. लेकिन दुकान पर बैठे लड़के के शोर मचाने पर मार्केट में मौजूद कुछ युवक अपनी बाइक पर सवार होकर चोर को पकड़ने के लिए दौड़ गए.