राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान को बनाया निशाना...साफ किया पांच लाख का माल - Theft in the electronic shop of Dhaulpur

धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके के राजाखेड़ा बाईपास पर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान को निशाना बनाते हुए 5 लाख से अधिक की कीमती के इलेक्ट्रिक उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी हैं.

Theft in the electronic shop of Dhaulpur

By

Published : Aug 6, 2019, 12:39 PM IST

धौलपुर.निहालगंज थाना इलाके के राजाखेड़ा बाईपास पर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रिकल की दुकान को निशाना बनाते हुए 5 लाख से अधिक के कीमती के इलेक्ट्रिक उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया. घटना से आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया हैं. मामले की सूचना पीड़ित दुकानदार ने निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना कर जाँच शुरू कर दी हैं.

धौलपुर में इलेक्ट्रिकल की दुकान में हुई पांच लाख की चोरी

दरअसल यह घटना तब घटित हुई जब पीड़ित दुकानदार रविकांत शर्मा बीती रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. उसी रात अज्ञात चोरों ने दूकान की शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान के अंदर रखे स्विच,एलईडी बल्ब,पंखे,कॉपर वायर सहित अन्य किमती इलेक्ट्रिक उपकरणों को चुराकर ले गए.

पढ़ेःजयपुर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली, ईटीवी भारत के कैमरे में हुए कैद

पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों ने पांच लाख से अधिक के इलेक्ट्रिक उपकरणों को चुराया है. पीड़ित दुकानदार ने निहालगंज थाना पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण किया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. बता दे की फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details