धौलपुर.निहालगंज थाना इलाके के राजाखेड़ा बाईपास पर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रिकल की दुकान को निशाना बनाते हुए 5 लाख से अधिक के कीमती के इलेक्ट्रिक उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया. घटना से आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया हैं. मामले की सूचना पीड़ित दुकानदार ने निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना कर जाँच शुरू कर दी हैं.
दरअसल यह घटना तब घटित हुई जब पीड़ित दुकानदार रविकांत शर्मा बीती रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. उसी रात अज्ञात चोरों ने दूकान की शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान के अंदर रखे स्विच,एलईडी बल्ब,पंखे,कॉपर वायर सहित अन्य किमती इलेक्ट्रिक उपकरणों को चुराकर ले गए.