राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेल मिल से सरसों व अन्य सामान चुराने वाले दो गिरफ्तार, चोरी का माल और गाड़ी बरामद - सरसों व अन्य सामान चुराने वाले दो गिरफ्तार

धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में 21 नवंबर को एक तेल मिल में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (2 theft accused in Dholpur) है. दोनों आरोपियों ने ​तेल मिल से सरसों व अन्य सामान चुराया था. दोनों से चोरी का सामान और एक गाड़ी बरामद की गई है.

Theft in oil mill in Dholpur, 2 theft accused
तेल मिल से सरसों व अन्य सामान चुराने वाले दो गिरफ्तार, चोरी का माल और गाड़ी बरामद

By

Published : Dec 5, 2022, 6:51 PM IST

धौलपुर.निहालगंज थाना पुलिस ने सोमवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया (2 theft accused in Dholpur) है. दोनों आरोपियों ने गत 21 नवंबर को थाना क्षेत्र के रीको एरिया में एक तेल मिल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का माल बरामद करने के साथ उपयोग में ली गई गाड़ी को भी बरामद किया है.

थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया परिवादी नरेश पुत्र विशंभर दयाल निवासी मित्तल कॉलोनी ने मामला दर्ज कराया कि उसके तेल मिल से अज्ञात चोर सरसों और अन्य सामान चुरा ले गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों चोरों को चिन्हित किया गया. उन्होंने बताया कि सोमवार को 20 वर्षीय मोहित पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी संगम विहार कॉलोनी एवं 21 वर्षीय कुलदीप पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तेल मिल से चोरी की गई सरसों बरामद करने के साथ चोरी में उपयोग गाड़ी को भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि दोनों चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ें:Gold Thieves Arrested in Jaipur : ज्वेलर के घर से 2 किलो सोना चुराने वाले और उसे खुर्दबुर्द करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details