धौलपुर.सैंपऊ कस्बे के भरतपुर मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार रात करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश सराफा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर करीब एक लाख की नकदी के साथ 5 लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर घटना को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
वारदात से इलाके में सनसनी पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने घटना की सूचना स्थानीय सैंपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. पीड़ित 27 वर्षीय शिवम पुत्र गोपाल सोनी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे उसका परिवार गहरी नींद में सो रहा था. रात को हथियारबंद बदमाश चैनल के मुख्य गेट का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुस गए. उसके बाद कमरे की खिड़की को कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया. कमरे के अंदर रखे सूटकेस और बक्शों के लॉक तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों को पार कर दिया.
यह भी पढ़ेंःअजमेर: पुलिस ने तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार, 4 लाख से अधिक का माल जब्त
बदमाशों का वारदात का सिलसिला यहीं नहीं थमा, उसके बाद गेट खोलकर दूसरे कमरे में सो रहे पीड़ित के परिवार के पास पहुंच गए. जहां पीड़ित के पिता मां भाई बहन एवं पत्नी को जगाकर हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया. बदमाशों ने परिवार को धमकाकर सभी अलमारी एवं बक्सों से अमानती सामान को बाहर निकलवा लिया. करीब 1 घंटे तक बदमाशों ने पीड़ित व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद बदमाश पीड़ितों के मोबाइल लेकर फरार हो गए.
सर्राफा व्यापारी ने बताया बदमाश करीब एक लाख की नकदी के साथ करीब 5 लाख कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ किया है. वारदात की सूचना फीडर सर्राफा व्यापारी ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.