धौलपुर. मनियां थाना इलाके में स्थित पीएनबी बैंक में शनिवार को एक युवक ने पैसा जमा करवाने पहुंचे व्यापारी के रुपयों से भरे बैग को पार कर दिया. पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित दूध व्यवसाई शिव कुमार निवासी विरौंदा (52) ने बताया कि वह मनियां कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक में पैसे जमा करवाने आया था. इस दौरान पैसों से भरे बैग को बैंक के काउंटर पर रखा था. पैसा जमा करवाने के लिए इंतजार करते समय एक युवक उसके पीछे टहल रहा था. युवक ने व्यवसाई से नजर बचाकर उसके बैग को उठा लिया और फरार हो गया. अचानक पैसे से भरा बैग गायब हो जाने से बैंक में हड़कंप मच गया.
पढ़ें. Action on Cyber thug gang : अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
बैंक से पैसों से भरा बैग गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाया. फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं कार्यवाहक थाना प्रभारी छिद्धा सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर उसकी पहचान करवाई जा रही है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सुरक्षा अभियान को लेकर कई बार पुलिस ने लिखा बैंक को पत्र
बैंक में व्यापारी के रुपयों से भरा बैग पार हो जाने के मामले में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. मामले को लेकर मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि कई बार बैंक को सुरक्षा व्यवस्था के लिए पत्र लिखा गया है. लेकिन बैंक की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.