राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, करीब 20 लाख का माल साफ - etv bharat rajasthan news

Theft in Bari of Dholpur, धौलपुर के बाड़ी में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 20 लाख के माल पर हाथ साफ किया है. चोर वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे के सेटअप को भी उखाड़ कर ले गए.

theft in Bari of Dholpur
अज्ञात चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 2:20 PM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. बदमाश कभी भी घटनाओं को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो जाते हैं. पुलिस की कार्यशैली को लेकर आमजन में रोष देखा जा रहा है. ताजा मामला बाड़ी शहर के तुलसी वन रोड पर देखने को मिला है. मेडिकल व्यापारी के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने बीती रात को निशाना बनाया है. चोरों ने करीब 20 लाख के माल पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

मेडिकल व्यापारी सागर बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी बाड़ी ने बताया दो दिन पहले परिजनों को साथ लेकर वो ग्वालियर में रिश्तेदारों की एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. गुरुवार सुबह घर के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होकर लौट आए थे, लेकिन जैसे ही मकान को खोलकर देखा तो दरवाजों की कुंडिया टूटी हुई थी. कमरों के अंदर रखें संदूक, बक्सा और सूटकेस से सामान गायब था. घर के अंदर रखे करीब 13 लाख के आभूषण और 7 लाख की नगदी को लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. घटना से परिजनों के होश उड़ गए.

उन्होंने बताया कि घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के सेटअप को भी बदमाश उखाड़ कर ले गए हैं. मेडिकल व्यापारी ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका-मुआयना किया. उधर घटना से शहर के व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है.

पढ़ें :पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, 47 लाख रुपए बरामद

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल : व्यापार संघ के अध्यक्ष मुन्नालाल ने बताया कि बाड़ी शहर में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं हो रही है. पुलिस महकमा घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. पुलिस की कार्यशैली पर आमजन सवालिया निशान लगा रहे हैं. वारदात स्थल का मौका मुआयना करने के बाद थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मेडिकल व्यापारी सागर बंसल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बदमाश घर से सीसीटीवी कैमरे के सेटअप को भी निकाल कर ले गए हैं, ऐसे में अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले जा रहे हैं. बदमाशों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details